शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

किडनी की बीमारी से जूझ रहा ये एक्टर, सोशल मीडिया पर मांगी मदद तो राजा भैया ने बढ़ाया हाथ

0

प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले टीवी कलाकार अनुपम श्याम ओझा किडनी की बिमारी के कारण इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। एक्टर सोनू सूद के अलावा कई लोग अनुपम की मदद को आगे आ चुके हैं। इसी क्रम में अब कुंडा के विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने अनुपम को 5 लाख रुपये की मदद की। साथ ही परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

जब कलाकार ने सोशल मीडिया के जरिए लगाई मदद की गुहार
प्रतापगढ़ शहर के स्टेशन के पास रहने वाले अनुपम श्याम ओझा की कुछ दिनों से किडनी में संक्रमण के चलते स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुम्बई के लाइफलाइन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने किडनी ट्रांस्प्लाट की सलाह दी है, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उनके इलाज में काफी दिक्कत आ रही थी। मजबूरन टीवी कलाकार ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद राजा भैया मदद के लिए आगे आए। उन्होंने फौरन कलाकार के अकाउंट में 3 लाख रुपये की धनराशि भेजी। बाकी 2 लाख की धनराशि जल्द भेजने की बात कही।

सोनू सूद, मनोज बाजपेई ने भी की मदद
राजा भैया के अलावा अनुपम ओझा की एक्टर सोनू सूद, मनोज बाजपेई ने भी मदद की है। बता दें, टीवी और फिल्म कलाकार अनुपम श्याम ओझा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी, लेकिन उन्हें छोटे-मोटे किरदार ही निभाने का अवसर मिला। टीवी धारावाहिक प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई। कई धारावाहिकों में भी उन्होंने जबरदस्त रोल की अदायगी की।