रक्षाबंधन के कारण खुली रहीं राखी और मिठाई की दुकानें

0

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज)। प्रदेश सरकार के निर्देश पर सोमवार को होने वाले त्योहार रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए रविवार लॉक डाउन के दिन आज राखी व मिठाई की दुकानें खुली रहीं। शुक्रवार को बकरीद के कारण पूरी बाजार खुली रही थी। जिसमें बाजार में काफी भीड़ हुई थी और लोगों ने खरीद फरोख्त की थी।

आज सिर्फ राखी व मिठाई की दुकानें खुली रही तथा अन्य बाकी दुकाने बन्द रहीं। शनिवार को बकरीद का त्यौहार होने के कारण पूरी बाजार बंद रही थी लेकिन आज राखी और मिठाई की दुकानों को छोड़कर बाकी दुकाने बंद रही। मिठाई की दुकानों पर भी कोई खास रौनक देखने को नहीं मिली और न ही राखी दुकानों पर। छुटपुट रूप से लोग बाजार में आते दिखे।

लॉक डाउन का पूरा असर साफ दिख रहा था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बराबर गस्त करते रहे तथा मास्क न लगाएं लोगों से मास्क लगाने के निर्देश देते रहे। रक्षाबंधन के कारण सोमवार को दोनों तरफ की दुकानें खोली जाएंगी इसका आदेश जिलाधिकारी पहले ही कर चुके हैं।

 

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.