शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

0

रायबरेली। भाई-बहन के बीच प्रेम सौहार्द और रक्षा का अटूट बंधन लेकर इस बार उत्तम ग्रह नक्षत्र के बीच 3 अगस्त 2020 को पूरे उल्लास के साथ संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया गया। जिधर देखो, जिस घर में देखो भाई बहनों के इस अटूट विश्वास के त्योहारों को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया।

वही बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के लिए व्रत रखते हुए, बिना कुछ खाये भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी। और भाइयों ने भी उपहार देते स्नेह के साथ—साथ उनकी जीवन पर्यन्त चिंता और सुरक्षा का व्रत लिया। बस हर तरफ राखी की धूम दिखी। लेकिन कोविड-19 के चलते लोग काफी जागरूक भी दिखे। लोगो ने सोशल डिस्टेनसिंग के साथ त्योहार मनाते हुए घर पर ही रहते हुए काफी साफ सफाई का भी ध्यान रखा।