श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, सांस लेने में हो रही दिक्क्त

मथुरा. कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (82) की तबीयत अचानक खराब हो गई। जानकारी के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में दिक्कत है, जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया। सीएमओ ने स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कोरोना की जांच की, जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर महंत की सेहत की जानकारी ली। योगी ने डॉक्टर नरेश त्रेहन से बात कर महंत को मेदंता अस्पताल एडमिट करने को कहा है।
सरयू का जल लेकर मथुरा पहुंचे थे महंत नृत्य गोपाल दास
बता दें, हर साल की तरह महंत नृत्य गोपाल दास जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा पहुंचे थे। वे अपने साथ सरयू नदी का पावन जल लेकर आए थे। इस बार कृष्ण जन्मस्थान पर कान्हा का तीन नदियों के जल से अभिषेक किया गया। इस दौरान महंत की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आनन-फानन में डॉक्टरों को बुलाया गया। सूचना मिलते ही डीएम मथुरा समेत आगरा के सीएमओ व अन्य डॉक्टर इलाज के लिए सीताराम आश्रम पहुंचे।कोविड-19 की टीम ने भी आश्रम पहुंच उनका सैंपल लिया, जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल थे महंत
बता दें, करीब 8 दिन पहले 5 अगस्त को महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या में हुए राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यही नहीं, महंत मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी के साथ भी मौजूद थे।