जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के चांसलर बनाए गए धर्मगुरु डॉक्टर सैफ़ुद्दीन, पीएम मोदी के हैं करीबी
दाऊदी बोहरा समाज के प्रमुख डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को जामिया मिलिया इस्लामिया का चांसलर चुन लिया गया।

संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क। दाऊदी बोहरा समाज के प्रमुख डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को जामिया मिलिया इस्लामिया का चांसलर चुन लिया गया। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कोर्ट मेंबर्स ने डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को विश्वविद्यालय का नया चांसलर चुना है। 14 मार्च यानी सोमवार को जामिया के कोर्ट मेंबर्स की बैठक हुई। जिसमें ये अहम फैसला लिया गया। डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने डॉ. नजमा हेपतुल्ला की जगह ली है। नजमा हेपतुल्ला ने पिछले साल जामिया मिलिया इस्लामिया के चांसलर के रूप में अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया था।
Members of the Court(Anjuman) of @jmiu_official elected Dr Syedna Mufaddal Saifuddin as the Chancellor of JMI for a period of five years.He succeeds @nheptulla who completed her term last year. @rashtrapatibhvn @PMOIndia @narendramodi @EduMinOfIndia @ugc_india @Dawoodi_Bohras pic.twitter.com/vkZZCd3z3l
— Jamia Millia Islamia (Central University) (@jmiu_official) March 13, 2023
सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन दाऊदी बोहरा समुदाय से ताल्लुख रखते हैं। सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। उन्हें 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों की सूची में शामिल किया गया था। डॉ. सैफुद्दीन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी करीबी माना जाता है।
जानकारी के मुताबिक सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी के मधुर संबंध थे।
अब उनके उत्तराधिकारी सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के साथ भी अच्छे संबंध हैं, जो अभी हाल में हुए मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पीएम का स्वागत किया था।
उद्घाटन समारोह में नरेन्द्र मोदी को दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान अलजामिया-तुस-सैफियाह (सैफी अकादमी, मुंबई) के परिसर में समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के साथ काफी प्रेम भाव से मिलते-जुलते देखा गया था। मुंबई में। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे।
पीएम मोदी ने बोहरा समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की जमकर तारीफ की थी।