आरके सिंह ने लिया केडीए वीसी का चार्ज

कानपुर (संदेशवाहक न्यूज)। केडीए की नौ महीने से अधिक से प्रतीक्षारत उपाध्यक्ष की कुर्सी में आरके सिंह ने मंगलवार को कार्यभार सम्भाल लिया। वैसे तो उपाध्यक्ष की कुर्सी का अतिरिक्त चार्ज डीएम के पास था पर आज पूरी तरह से आरके सिंह ने कार्य ग्रहण कर लिया।
जिसमें उनकी प्राथमिकता पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को पहुंचाना होगा। जिससे गरीबों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने केडीए में व्याप्त अनियमितताओं पर कड़ा रुख दिखाते हुये कहा अब तक जो हुआ उससे अलग अब सभी अवैध या अनैतिक कार्यों पर लगाम लगाई जायेगी।
जिससे जनता के कामों को जिसमें नक्शा पास कराने से लेकर भवन निर्माण तक पर कड़ी नजर रखी जायेगी। सीलिंग पर बोलते हुये उपाध्यक्ष ने कहा किसी को नाहक परेशान नहींं किया जायेगा। आगे उन्होंने शासन के मंशा के अनुरूप शमन शुल्क को माफ कर केडीए के फ्लैटस की रजिस्ट्री पर आने वाली बंधाओं को दूर करने की बात कही।
- Advertisement -
शासन द्वारा पहले ही फ्लैटस की रेट में कोई वृद्धि नहीं की गयी है और इस व्यवसायिक वर्ष तक कोरोना काल के चलते न कोई वृद्धि का अनुमान है। जिससे कि ग्राहकों को अतिरिक्त व्यय न करना पड़े, लाटरी प्रक्रिया मे एक ही परिवार के पाँच सदस्यों के नाम आने पर उन्होंने कहा कि इस पर रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी की विभाग में यह अनियिमितता कहाँ से हुई और इसकी भविष्य में पुनर्वृत्ति न हो सके।