रोड एक्सीडेंट: सड़क के गढ्ढो ने ली बस यात्री की जान

0

बाराबंकी (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। यात्रियों से भरी बस पर गेट के पास खड़ा एक युवक गढ्ढो का झटका लगने से नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। सड़क हादसा फतेहपुर बाराबंकी रोड पर जहुआ पुल के पास हुआ।

फ़तेहपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला मौलवीगंज निवासी 25 वर्षीय दिलशाद बस स्टेशन से दोपहर में बाराबंकी जाने के लिए रोडवेज की अनुबंधित बस पर चढ़ा तो देखा अंदर सीटें भरी थी। कोई सीट खाली न होने पर दिलशाद बस के गेट के पास खड़ा हो गया।

रास्ते मे जहुआ पुल के पास पुलिया पर सड़क के दोनो ओर बने गड्ढे से बस के पहिये गुजरे तो तेज झटका लगने पर उसका संतुलन बिगड़ गया। गेट पर खड़ा दिलशाद बस से नीचे गिर गया। उसके सिर में अंदरूनी चोटें आयीं। एम्बुलेंस आई सीएचसी ले गई वहां से उसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेजा यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

हादसे में 25 साल के बेटे की मौत से पूरा घर मातम में डूबा है।