सड़क हादसा: ट्रक व ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत, हादसे में चालक की मौत-तीन गंभीर

0

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को ट्रक व ट्रेलर में जोरदार आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे मे ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने दो गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

हादसा मोहनलालगंज-बनी मार्ग पर बलसिंहखेड़ा के पास हुआ। दरअसल, एक ट्रक बंथरा की तरफ से मोहनलालगंज आ रहा था, जबकि ट्रेलर मोहनलालगंज की तरफ से जा रहा था। इस बीच अचानक दो वाहनों में आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक व ट्रेलर के परखचे उड़ गए और ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार हेल्पर अनवर निवासी पटना घायल हो गया। वहीं ट्रेलर में बरेली निवासी मिश्रयार खा व शाहिद घायल हो गए। घटना के दौरान ट्रैक के पीछे से आ रहे एक और ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में उतर गया। जिसमें किसी को चोट नहीं आई।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद भीषण जाम लग गया और ट्रकों की लंबी कतारें लग गई। उधर, डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल शाहिद व अनवर को इलाज के लिए ट्रामा रेफर कर दिया।

- Advertisement -

पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक का नाम अभी पता नहीं चल सका है। गाड़ी के कागजों के आधार पर परिजनों से संपर्क का प्रयास कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.