अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने रूद्र प्रताप सिंह

लखनऊ। काशी विद्यापीठ व लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रनेता रूद्र प्रताप सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा ने प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। इन्हें पूर्व मंत्री संदीप सिंह चौहान के अनुमोदन पर यह गरिमामयी पदभार प्रदान किया गया।
बता दें कि पूर्व छात्रनेता रूद्र प्रताप महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पत्रकारिता के छात्र भी रह चुके हैं। इसके साथ ही ये समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला सचिव के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। वहीं ये वर्तमान में दैनिक भास्कर समाचार पत्र में उप संपादक के पद पर हैं।
- Advertisement -
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा ने जो हमें सम्मान दिया है। हम उसके आभारी हैं साथ ही कहा कि समाज क्षत्रीय समाज के उत्थान के लिए हमेशा आगे आया है। जब भी विपत्ति आई है समाज ने मोर्चा संभाला है। ऐसे में हम भी अपने समाज के आदर्शों को आत्मसात कर निष्ठावान होकर कार्य करेंगे।