सपा सांसद का विवदित बयान, कहा- ताकत के बल पर कराया फैसला और रख दी मंदिर की बुनियाद

संभल. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बाद अब यूपी के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का राम मंदिर को लेकर विवादित बयान सामने आया है। सांसद ने कहा, बाबरी मस्जिद है, थी और रहेगी। बीजेपी सरकार ने ताकत के बल पर कोर्ट से फैसला कराया और बुनियाद रख दी। यह कानूनी इंसाफ नहीं, बल्कि हमारे साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी हुई है। संगेबुनियाद रखना सेक्युलरिज्म और जम्हूरियत का कत्ल करना है।
मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा, हमने सब्र से काम लिया। आज भी हम अल्लाह के भरोसे पर यह उम्मीद करते हैं कि इंशाल्लाह इस जगह पर हमेशा से मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद रहेगी। इसको कोई मिटा नहीं सकता। जिस स्थान पर एक बार मस्जिद बन जाती है, वह जमीन और वह हिस्सा हमेशा मस्जिद का ही रहता है, ये इस्लाम का कानून है। मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं। हिंदुस्तान के मुसलमान यह समझें कि हम किसी के रहमोकरम पर जिंदा नहीं, बल्कि अल्लाह के रहमों करम पर जिंदा हैं।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से किया था ट्वीट
इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक ट्वीट में जारी बयान में कहा गया, बाबरी मस्जिद कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी। हागिया सोफिया इसका बेहतरीन उदाहरण है। मस्जिद में मूर्तियां रख देने, पूजा-पाठ शुरू कर देने या एक लंबे अर्से तक नमाज पर पाबंदी लगा देने से मस्जिद की हैसियत खत्म नहीं हो जाती।
जिलानी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट से ऊपर कोई नहीं
वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य जफरयाब जिलानी ने कहा, एआईएमपीएलबी के ट्वीट के कुछ शब्दों पर आपत्ति है। बोर्ड से ट्वीट हटाने के लिए कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट से ऊपर कोई नहीं हो सकता।