संगीत सोम ने शनिवार को महामारी अधिनियमों की जमकर उड़ाईं धज्जियां

मेरठ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में सप्ताह में दो दिन का लॉकडाउन भी अभी जारी है। लेकिन अब तो सरकार में शामिल विधायक ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। साथ ही लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। ताजा मामला सरधना सीट से विधायक संगीत सोम से जुड़ा है।
संगीत सोम ने गत शनिवार को महामारी अधिनियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। विधायक संगीत सोम सैकड़ों लोगों को अपने साथ लेकर शनि मंदिर स्थापना के लिए जुलूस के रूप में निकले। बीजेपी विधायक अपने समर्थकों के साथ ट्रैक्टर चलाते हुए घूम रहे थे। जबकि उनके पीछे सैकड़ों लोगों की भीड़ झुंड के रूप में चल रही थी। वहीं ट्रैक्टर पर भी लोगों का झुंड सवार था।
मेरठ के सरधना कस्बे में बीजेपी विधायक संगीत सोम द्वारा लॉकडाउन के नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने को मामला सामने आया है। दरअसल सरधना में भारतीय जनता पाटी विधायक संगीत सोम ने शनि मंदिर स्थापना कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।
जोर-शोर से मनाया स्थापना दिवस
लॉकडाउन का उल्लंघन कर समर्थकों के बीच बीजेपी विधायक संगीत सोम ने जोर-शोर से मंदिर का स्थापना दिवस मनाया। मंदिर के भीतर और बाहर बड़ी संख्या में विधायक समर्थक एकत्र थे। वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हुए हैं। जिन्होंने न तो मास्क पहना हुआ था और सोशल डिस्टेंसिंग का तो दूर-दूर तक नामोनिशान भी नहीं था।