वायरल हो रहा सपना चौधरी ये डांस परफॉर्मेंस, अब तक देख चुके हैं लाखों लोग

नई दिल्ली. हरियाणा की क्वीन कही जाने वालीं सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ लग जाती है। लेकिन कोरोना वायरस के कारण सपना का लाइव डांस उनके फैंस को देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में अब उनके पुराने वीडियो आए दिन यू ट्यूब पर वायरल हो रहे हैं। आजकल यू-ट्यूब पर Chhori Bindas (छोरी बिंदास) गाने पर सपना चौधरी का एक जबरदस्त डांस वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो लाइव स्टेज डांस परफॉर्मेंस का है।
19 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं ये डांस
दरअसल, ‘छोरी बिंदास’ गाने पर वायरल हो रहे सपना के इस डांस को 19 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। गाने को आकाश अक्की और अन्नू कादयान ने गाया है। इस गाने के बोल आर्यन ने और म्यूजिक शाद बिट्स ने दिए हैं।
बिग बॉस से बढ़ती गई सपना चौधरी की लोकप्रियता
बता दें, सपना चौधरी के फैन फॉलोइंग पूरे देश में है। उनकी लोकप्रियता का सिलसिला बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद से आगे बढ़ता चला गया। अपने बेबाक अंदाज वाले परफॉर्मेंस से सपना करोड़ों दिलों में जगह बना चुकी हैं। उनका कोई भी वीडियो अपलोड होने के साथ ही इंटरनेट पर तहलका मचा देता है।