14 वर्ष बाद भी नहीं खत्म हुआ सरस हाट का वनवास!

0

गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। बाजार की संकरी सड़क के कारण लगने वाले जाम व गंदगी से निजात दिलाने की मंशा के तहत करीब 14 बरस पहले लाखों रुपये की लागत से सरस हाट का निर्माण कराया गया था, लेकिन उपयोग न होने के कारण झाड़ियों में तब्दील हो चुका है। मेहनौन के मौजूदा विधायक विनय कुमार द्विवेदी वर्ष 2006 में ब्लॉक प्रमुख थे। उस समय उनके द्वारा सरस हाट का निर्माण कराया गया था।

यह सरस हाट बाबागंज मार्केट के बिलकुल पीछे सन्त सहजवन महंत इंटर कॉलेज से सटकर बना हुआ है। दुकानदारों के लिए शटर लगे कमरे, टीन शेड, शौचालय इत्यादि भी बने हुए हैं। इसका संचालन न होने की वजह से यह झाड़ियों में तब्दील हो चुका है। इस सरस हाट में गंदगियों का अम्बार लगा हुआ है। लाखों रूपये सरकारी धन की बर्बादी सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही है।

बाबागंज बाजार में सड़क की पटरियों पर दुकानें लगने की वजह से आये दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता था। सड़क पर गन्दगी की वजह से भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता था। इस सबके मद्देनजर सरस हाट बनवाने का निर्णय लिया गया था लेकिन वह अपनी उपयोगिता खोता जा रहा है। जिस मकसद से सरस हाट का निर्माण कराया गया था, वह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

- Advertisement -

क्षेत्र के समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं व्यापारियों ने प्रशासन तथा जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकर्षित कराने की दिशा में पहल शुरू की है, जिससे सरस हॉट में बनी दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो सके और सड़क पर लगने वाली दुकानें सरस हाट में शिप्ट कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें। इससे राजस्व में वृद्धि होने के साथ ही एक अच्छी मार्केट का दर्जा बाबागंज बाजार को दिलाया जा सकता है।

क्यों लटका संचालन?

इस संबंध में पड़ताल की गई तो पता चला कि जिस कार्यदायी संस्था द्वारा सरस हाट का निर्माण कराया गया था, उससे हैंडओवर न होने की वजह से संचालन विगत 14 वर्षों से अधर में लटका हुआ है। इसके संचालन के लिए क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी भी कई बार विभाग को पत्र लिख चुके हैं। फिर भी कोई प्रगति नहीं हो पा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.