उफान पर सरयू, बाढ़ के पानी से घिरे गांव

0

गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या की मानें तो सरयू का जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटा बढ़ रहा है। रविवार को इस नदी का जलस्तर 93.450 रहा। सरयू के इस रूद्र रूप को देखकर नवाबगंज के माझा क्षेत्र के लोगों की सांसें थम सी गई हैं। करीब एक दर्जन गांव के दो दर्जन मजरों में बाढ़ का पानी दस्तक दे चुका है।

बाढ़ के इस विकराल रूप से माझावासियों की चिंता बढ़ गई है। जैसा कि मालूम है नवाबगंज विकास खंड के ज्यादातर गांव बाढ़ क्षेत्र में आते हैं। क्षेेत्र का दत्तनगर, साखीपुर, गोकुला, तुलसीपुर माझा, चौघड़िया, जैतपुर माझा, दुर्गागंज माझा, राठ दुल्लापुर, तुरकौली, इंदरपुर, महेशपुर ब्यौदा माझा ब्यौदा उपरहार आदि गांव इस समय बाढ़ से प्रभावित हैं।

क्षेेत्र में ऐसी गांव सभाएं भी हैं कि जब जलस्तर अधिक बढ़ जाता है, तो आंशिक रूप से वह भी प्रभावित हो जाती हैं, जिसमें महंगूपुर, नवाबगंज गिर्द, रघुनाथपुर, विश्वनोहरपुर, इब्राहिमपुर गैर आबादी जफरपुर आदि हैं। ये आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित रहती हैं। केंद्रीय जल आयोग ने बताया कि जलस्तर 93.450 है।

खतरे के निशान से करीब 67 सेंटीमीटर ऊपर सरयू का जलस्तर चला गया है। बढ़ते हुए बाढ़ के प्रकोप को देखकर शासन-प्रशासन की टीमें सक्रिय हैं। बाढ़ प्रभावित गांव के मजरों में मौके पर हजारों एकड़ फसल पानी में डूब चुकी हैं। किसानों की सांसें अटक गई हैं।

माझा गांव में चारों तरफ पानी का जलभराव होने से गांव वालों का निकलना मुहाल हो गया है। गांव सभा के प्रधान केशव राम यादव ने बताया कि गांव सभा को चारों तरफ से बाढ़ ने घेर लिया है। पुलिया बह गयी है। गांव से बाहर जाने के लिए केवल नाव ही सहारा है।

एडीजी ने किया बाढ़ चौकी का निरीक्षण

इस पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी/ एडीजी यातयात ने पटपरगंज बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया। एडीजी ने बताया कि अयोध्या में अगामी 5 अगस्त को होने वाले राममंदिर के भूमिपूजन को लेकर प्रशासन सतर्क है। अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

इसके बाबत मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा चुके हैं। मौके पर तरबगंज क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह, नवाबगंज थाने के कोतवाल भानूप्रताप सिंह, कानूनगो विवेक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।