एलएसी के पास चीन ने तैनात की परमाणु हथियार ले जाने वाली मिसाइल, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

लद्दाख. एलएसी के नजदीक चीन ने अपनी परमाणु हथियार ले जाने वाली मिसाइल तैनात की है, सैटेलाइट तस्वीरों से इस बात का खुलासा हुआ है। वहीं, खबर है कि चीन ने लद्दाख से 600 किलोमीटर की दूरी पर परमाणु बमवर्षक तैनात किए हैं। इस मिसाइल का नाम है DF-26/21 है। यह चीन के शिनजियांग प्रांत को कोर्ला आर्मी बेस पर तैनात की गई है।
अंतरिक्ष से ली गई इन तस्वीरों में यह स्पष्ट होता है कि चीन ने भारतीय सीमा से सटकर बड़े पैमाने पर अपनी परमाणु शक्ति को बढ़ाया है। बता दें, DF-26/21 मिसाइलों की रेंज 4 से 5 हजार किलोमीटर है। अगर चीन इसे भारत पर चलाता है तो इसके निशाने से ज्यादतर भारतीय शहर बच नहीं सकते। इन फोटो को ट्विटर पर ओपेन इंटेलिजेंस सोर्स d-atis@detresfa नामक यूजर ने डाली है। कुर्ला बेस पर पहली मिसाइल अप्रैल 2019 और दूसरी मिसाइल अगस्त 2019 में तैनात की गई थी।
चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, DF-26 मिसाइलों से लैस चीनी सेना की 646वीं ब्रिगेड को पहली बार अप्रैल 2018 में तैनात करने का ऐलान किया गया था। जनवरी 2019 में चीनी मीडिया ने घोषणा की थी कि DF-26 मिसाइलों के साथ भारत से सटे चीन के पश्चिमोत्तर पठारी इलाके में युद्धाभ्यास किया गया। यह मिसाइल अपनी दोहरी क्षमता के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। यह परंपरागत और एटॉमिक हथियार ले जाने में सक्षम हैं। इससे यह पता नहीं चलेगा कि कौन सी मिसाइल में किस तरह का हथियार है।
इस मिसाइल को ‘गुआम किलर’ भी कहा जाता है। गुआम जापान के पास अमेरिका का नौसैनिक बेस है। चीन ने 2015 में इस मिसाइल का प्रदर्शन किया था। भारत की बात करें तो इस मिसाइल की टक्कर में देश के पास अग्नि-4 और अग्नि-5 मिसाइलें हैं।
बता दें, ट्विटर यूजर ने इससे पहले अपनी तस्वीरों में बताया था कि चीन के काशगर एयरफोर्स स्टेशन पर किस तरह के फाइटर जेट तैनात हैं। इनमें 6 Xian H-6 बॉम्बर हैं। इनमें से 2 में हथियार लगे हुए हैं। इसके साथ ही 12 Xian JH-7 फाइटर बॉम्बर। इनके भी दो जेट हथियारों से लैस हैं। इसके अलावा शेनयांग J11/16 फाइटर प्लेन तैनात हैं। इनकी रेंज 3550 किलोमीटर है। इन्हें चीन का सुखोई-27 भी कहा जाता है। क्योंकि इनका बेस मॉडल रूस के सुखोई फाइटर जेट का है, जिसे चीन ने अपने हिसाब से डेवलप किया है।
Xian H-6 बॉम्बर एटॉमिक हथियार लेकर उड़ने की क्षमता रखता है। काशगर एयरफोर्स स्टेशन की लद्दाख से दूरी है करीब 600 किलोमीटर, जबकि, Xian H-6 बॉम्बर की उड़ान रेंज 6000 किलोमीटर है।