ब्रेन ओ ब्रेन परीक्षा में रहे राष्ट्रीय टॉपर बने सत्यांश, एसएसपी ने किया सम्मानित

बहराइच। कहते है मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। कुछ ऐसा ही करिश्मा शहर के संत पथिक आशीर्वाद एकेडमी में कक्षा दो में पढ़ने वाले सत्यांश श्रीवास्तव ने कर दिखाया।

जिन्होंने अपने मस्तिष्क के कसरत से मिनटों में सवालों को हल करके राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में टॉप स्थान ग्रहण किया है। सत्यांश की सफलता से उनकी माता आवृत्ति श्रीवास्तव एवं पिता सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है। सत्यांश की सफलता पर शुभ चिन्तकों द्वारा बधाईयां प्रेषित की जा रही है।

उल्लेखनीय हो कि ब्रेनो-ओ-ब्रेन वंडरकिड राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का रविवार को शहर के अभिनन्दन बैंक्वेट हाल में पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी रहे। ब्रेन-ओ-ब्रेन एडवांस स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रतियोगिता का आयोजन राज्य के अलग-अलग शहरों में किया जाता है।

एसएसपी ने ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

इस साल भी हजारों बच्चों ने इसमें भाग लिया था। जनपद के स्कूलों के बच्चे भी इस प्रतियोगिता में शामिल रहे। विजयी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, ट्राफी, गोल्ड, सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट दिए गए। मुख्य अतिथि एसएसपी केशव कुमार चौधरी ने प्रतिभागियों को मेडल व ट्राफी से नवाजा।

उन्होंने कहा कि अभी मेडल के कलर पर न जाएं,बल्कि अपने अंदर की मेधा को ऐसे जाग्रत करें कि उसकी चमक हर क्षेत्र के लोगों के लिए खुशियां देने वाला हो। उन्होंने कहा कि प्रतिभा को सही दिशा में निखारे। जिन बच्चों को पर्याप्त सफलता न मिले,वे बिल्कुल निराश न हो बल्कि चुनौती मानकर और बेहतर तरीके से तैयारी करें। एसएसपी ने सत्यांश को बधाई देते हुए ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया है।

यह भी पढ़ें :- प्रदर्शनी स्टालों का महिला कल्याण मंत्री ने किया उद्घाटन