बंद मिले स्कूल, 14 शिक्षकों और 6 शिक्षामित्रों का रोका वेतन

बहराइच। आदेश के बाद भी रिसिया ब्लॉक क्षेत्र में कई स्कूल बंद मिले। यहां शिक्षक आ रहे न ही शिक्षामित्र। बीते दिन बीएसए के औचक निरीक्षण में यह खुलासा हुआ है। 14 शिक्षकों व छह शिक्षामित्रों का वेतन रोका गया है।
इनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। बीएसए दिनेश कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने रिसिया ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सखौली, लीलापारा, दर्जीपुरवा, लखैया, कविराज गांव, अलस्तपुरवा, गोटुट्टी, नरसिंहडीहा, अमवा जौहर सिसई का निरीक्षण किया गया।
यहां साफ-सफाई बदहाल मिली। कई जगह रसोई के दरवाजे टूटे मिले। शिक्षक और शिक्षामित्र गायब रहे। बीएसए ने बताया कि सभी का वेतन रोककर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।