जब SDM का अचानक पारा हुआ हाई, लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा- PHOTOS

बलिया. यूपी के बलिया में एसडीएम अशोक चौधरी ने सोशल डिस्टेसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों पर जमकर लाठियां बरसाई। उन्होंने पुलिस और होमगार्ड के जवानों के साथ एकाएक लोगों को घेरकर पीटना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इस बीच किसी शख्स ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए एसडीएम को निलंबित कर राजस्व परिषद से अटैच कर दिया है।
एसडीएम अशोक चौधरी ने गुरुवार को सोशल डिस्टेसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों के खिलाफ तहसील परिसर में अभियान चलाया। पुलिस व होमगार्ड के जवानों के साथ परिसर में नियमों का पालन न करने वालों की पिटाई की।
जानकारी के मुताबिक, एसडीएम ने तहसील में फरियाद लेकर पहुंचे लोगों पर भी लाठियां बरसाई। इससे तहसील परिसर में भगदड़ मच गई। इस दौरान बाइक सवार महिलाओं पर भी प्रशासन ने जमकर लाठी भांजी।
सड़क से गुजर रहे बाइक सवारों पर भी लाठी बरसाई गई। एसडीएम की दबंगई देख सब हैरान रह गए। हाथ में डंडा लिए एसडीएम किसी को भी नहीं बख्श रहे थे। करीब आधे घंटे तक एसडीएम ने तहसील परिसर व तहसील गेट से लेकर चैकिया मोड़ तक कार्रवाई की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने एसडीएम अशोक चौधरी को वहां से हटा दिया है। उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर सन्त कुमार को एसडीएम बेल्थरारोड की जिम्मेदारी दी गई है।