आत्मनिर्भर भारत अभियान: बनारस से विदेश भेजी जाएंगी फल और सब्जियां

0

वाराणसी (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत (Self-reliant India) अभियान के तहत हस्तशिल्प उत्पादों की पैकेजिंग के लिए बड़ालालपुर में पंडित दीनदयालय हस्तकला संकुल (TFC) में प्रशिक्षण केंद्र खुलने जा रहा है। पैकेजिंग संस्थान का संचालन सितम्बर से शुरू हो जाएगा।

इसके लिए जिला प्रशासन ने केंद्र के अस्थायी संचालन के लिए राजातालाब स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज और टीएफसी (TFC) का प्रस्ताव दिया है। पैकेजिंग संस्थान के शुरुआत में गुलाब मीनाकारी, मेटल रिपोजी, ग्लास बीड, लकड़ी और पत्थर के हस्तशिल्प उत्पाद और कृषि उत्पाद में फल व सब्जियों की पैकेजिंग की जाएगी। इससे सम्बंधित कुछ लोगों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। भारतीय पैकेजिंग संस्थान मुंबई के विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे।

काशी से विदेश जाएंगी फल और सब्जियां
काशी की मशहूर चीज़ों की पैकेजिंग के बाद बनारस एयरपोर्ट (Banaras Airport) से सीधे फल और सब्जियां विदेशों में भेजी जा सकेंगी। आपको बता दें कि अभी इनकी पैकेजिंग लखनऊ (Lucknow) में होती है। इस केंद्र से वाराणसी के साथ आसपास के जिलों के हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों की स्थानीय स्तर पर पैकेजिंग भी होगी। इससे देश-विदेश में निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।

- Advertisement -

विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद होगा आकर्षित
वाराणसी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल (Deepak Agrawal) ने मंत्रालय निदेशक के सामने काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद की आकर्षक पैकेजिंग का प्रस्ताव रखा है। मंडलायुक्त ने प्रसाद का नमूना भी दिया है, और दिल्ली के अधिकारियों ने अगले हफ्ते तक पैकेजिंग का मॉडल और सैंपल भेजने का आश्वासन दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.