‘अदब सराय’ ने शायरा रिफअत शहीन को किया सम्मानित

0

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज)। बनारस के रामनगर में साहित्यिक संस्था ‘अदब सराय’ की ओर से लखनऊ ​की शायरा रिफ़अत शाहीन के सम्मान में एक शेरी नशिस्त का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बनारस के तमाम नामवर शोअरा और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

जनाब ख़ालिक़उज़्ज़मा ख़लीक, अमीर शौक़ी, उवैश अंसारी, अनवर जमाल, अतीक़ अंसारी, डॉ. शाद मशरीक़ी, ख़ालिद जमाल, बख्तियार अनवर, आलम बनारसी और रिफ़अत शाहीन ने शिरक़त की और अपने कलाम पेश किए।

- Advertisement -

नशिस्त की सदारत हिंदुस्तान के बुजुर्ग क्लासिकल शायर जनाब ‘ताजुद्दीन अशर’ साहब ने की और निज़ामत, हिंदुस्तान के मारूफ़ शायर जनाब ‘ज़मज़म रामनगरी’ की रही।

प्रोग्राम के अंत में साहित्यिक संस्था अदब सराय को ओर से रिफ़अत शाहीन को पुष्प गुच्छ और स्मृतिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।