सिंगर बालासुब्रमण्यम हुए कोरोना से संक्रमित, कहा- चिंता की कोई बात नहीं

0

मुंबई (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। सिंगर बालासुब्रमण्यम को कोरोना का संक्रमण हो गया है। वह ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने वीडियो के जरिये बताया कि उनको बहुत हल्का कोरोना हुआ है। ऐहतियात के तौर पर वह अस्पताल में ऐडमिट हुए हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।

वीडियो के जरिये बताया

उन्होंने वीडियो में बताया, 2-3 दिन से मुझे थोड़ा मुझे तबीयत थोड़ी खराब लग रही थी। सीने में जकड़न और जुकाम था, बुखार आ-जा रहा था। इसके अलावा कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन मैं इसे हल्के में नहीं लेना चाहता था। इसलिए चेकअप के लिए अस्पताल गया। मुझे डॉक्टर्स ने बताया कि मुझे बहुत-बहुत हल्का कोरोना हुआ है।

- Advertisement -

उन्होंने दवाएं देकर कहा कि मैं घर पर रह सकता हूं। उन्होंने 15 दिन के लिए सेल्फ क्वारंटीन होने के लिए कहा था। मैं परिवारवालों को देखते हुए रिस्क नहीं लेना चाहता था। इसलिए अस्पताल में ऐडमिट हो गया। मेरे डॉक्टर फ्रेंड्स अच्छी देखरेख कर रहे हैं। यहां अच्छी केयर हो रही है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.