आतंकवादी की पत्नी के रोल में नजर आएंगी रामायण की सीता, लंबे समय बाद वापसी को तैयार

मुंबई (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। रामायण की ‘सीता’ यानि दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) दर्शकों के बीच बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं। अभिनेत्री दीपिका चिखलिया की अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। अभिनेत्री दीपिका ने भी अपनी फिल्म गालिब (Gaalib) का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/CDpp9pHpOHW/?utm_source=ig_web_copy_link
पोस्टर (Poster) में अभिनेत्री दीपिका चिखलिया के साथ एक्टर निखिल पिटाले नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में उनके बेटे गालिब के रोल में नजर आएंगे। पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन (caption) में लिखा है, फिल्म गालिब का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
- Advertisement -
बता दें कि फिल्म ‘गालिब’ 2001 के संसद हमलों के दोषी अफजल गुरु (Afzal Guru) की बायोपिक है। अफजल गुरू को साल 2013 में फांसी पर लटकाया गया था। फिल्म में अफजल के बेटे गालिब की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर मनोज गिरी और प्रोड्यूसर धनश्याम पटेल हैं।