सीतापुर: शारदा नदी के बीच भंवर में फंसा स्‍टीमर, तो व‍िधायकजी ने लगाए बजरंगबली के जयकारे

0

सीतापुर। बाढ़ प्रभावित इलाके में फंसे लोगों को राहत सामग्री बांटने जा रहे सेउता विधायक ज्ञान तिवारी के स्टीमर का इंजन शारदा नदी की मुख्य धारा में फंस गया। इस दौरान विधायक के साथ एसडीएम बिसवां सुरेश कुमार, तहसीलदार राजकुमार व विधायक प्रतिनिधि ओपी मिश्रा भी सवार थे। बताया जा रहा है कि स्टीमर का इंजन नदी की मुख्यधारा में बंद हो गया। इंजन सही नहीं हुआ तो दूसरा स्टीमर बुलाया गया। दूसरा स्टीमर भी शारदा नदी की तेज धार में पलटते हुए बचा।

इस घटनाक्रम की सूचना पीएसी के गोताखोरों को दी गई। पीएसी जवानों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। शारदा नदी के टापू पर बसे ग्राम अंधपुर व गोसाईपुर के पीड़ितों का हाल जानने के लिए विधायक जा रहे थे। तभी यह हादसा होते-होते बचा। इसके बाद विधायक सभी के साथ टापू पर बसे बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे। वहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया। उनकी दिक्कतों को सुना। लोगों ने बताया कि गांव की स्थिति बहुत भयावह है। यहां मगरमच्छ, जंगली जानवरों का खतरा है।

बीच भंवर में फंसी नाव तो लगाए जय बजरंगबली के जयकारे

- Advertisement -

नदी के बीचो-बीच फंसा स्टीमर और तेज बहाव को देख अधिकारियों के होश उड़ गए। विधायक ने सभी काे हिम्मत बंधाते हुए हनुमान चालीसा व रामनाम के जयकारे लगवाए। स्टीमर का इंजन शारदा नदी की मुख्य धारा में फंसने के बाद सवार अधिकारी व राजस्व विभाग के कर्मचारी दहशत में आ गए थे। लेकिन विधायक ने सभी को ढांढस बधाया और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.