बेटे ने साढ़ू के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

0

चित्रकूट। चित्रकूट में शहर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर कस्बे में 18 अगस्त को एक बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में बुजुर्ग के सगे बेटे के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि संपत्ति में हिस्सा न देने की वजह से बेटे ने अपने साढ़ू के साथ मिलकर बेरहमी से अपने बुज़ुर्ग पिता को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था।

कौशांबी जिले के बरियावा गांव के रहने वाले बुजुर्ग अर्जुनलाल दिवाकर अपने बेटे से परेशान होकर चित्रकूट के सीतापुर कस्बे में अपनी नातिन की ससुराल में रहने लगे थे। 18 अगस्त को बुजुर्ग का बेटा राजकुमार दिवाकर अपने साढ़ू शैलेश चौधरी और एक दोस्त को अपनी बाइक पर बैठाकर चित्रकूट पहुंचा और सुबह 5 बजे इन लोगों ने छत पर सो रहे अर्जुनलाल पर बेरहमी से चाकुओं से वार कर हत्या कर दी।

बेटे ने की पिता की हत्या

- Advertisement -

मोहल्ले के लोगों ने जब बुजुर्ग के चीखने की आवाज सुनी तो उसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन हमलावर अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। बाइक की शिनाख्त के बाद पता चला कि यह बुजुर्ग के बेटे जकुमार दिवाकर के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर उसके बेटे और रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वारूप पांडेय ने बताया कि पिता द्वारा संपत्ति में हिस्सा न देने की वजह से बेटे ने अपने साढ़ू के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.