सूरज पंचोली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, अलविदा इंस्टाग्राम! मुझे सांस लेने की जरूरत है

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियन की मौत को लेकर बॉलीवुड के कई स्टार्स सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं। इसमें एक्टर सूरज पंचोली का नाम भी शामिल है। खबरें थी कि सूरज और दिशा की अच्छी दोस्ती थी, जिसकी वजह से इस विवाद में उनका नाम खूब घसीटा गया। हालांकि बाद में सूरज ने ये बात साफ भी की कि उनके और दिशा के बीच कोई दोस्ती नहीं है।
इसके अलावा सूरज की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस जिया खान की मां ने भी सुशांत सिंह राजपूत के केस पर कई बातें कहीं। इसमें उन्होंने सूरज पंचोली और जिया के बारे में भी बातें कहीं, जिसके काफी चर्चे हुए। सूरज पंचोली जमकर ट्रोल हुए और अब उन्होंने इंस्टाग्राम को छोड़ने के फैसला किया है। उनका कहना है कि उन्हें चैन से सांस लेने की जरूरत है।
सूरज पंचोली ने इंस्टाग्राम पर लिखा- अलविदा इंस्टाग्राम! उम्मीद है तुमसे दोबारा मुलाकात होगी, जब दुनिया एक बेहतर जगह बन चुकी होगी।
- Advertisement -