वर्किंग वुमन जिम्मेदारियों के बीच खान-पान का रखे विशेष ध्यान, तो रहेगीं फिट

0

हेल्थ डेस्क। वर्किंग वुमन (Working Woman) पर घर और ऑफिस (Office) की दोहरी जिम्मेदारी होती है। इतनी व्यस्त दिनचर्या (Busy Routine) में अपने शरीर को स्वस्थ (Healthy) और फिट रखना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। इस भाग-दौड़ और जिम्‍मेदारियों के बीच महिलाओं का खुद का रूटीन बिगड़ जाता है। इसका सेहत (Health) पर बुरा असर पड़ता है और कई तरह की बीमारियों का खतरा रहता है। इसलिए खुद को फिट बनाए रखने के लिए कामकाजी महिलाएं इस ओर पूरा ध्‍यान दें। अपनी सेहत का ख्‍याल रखें। इसके लिए सही खान-पान अपनाएं और सही दिनचर्या अपनाकर खुद को स्वस्‍थ बनाए रखें।

ब्रेकफास्‍ट जरूरी

सुबह का नाश्ता जरूर करें। यह थोड़ा हैवी होना चाहिए। काम की जल्‍दबाजी में इसे नजरअंदाज न करें। इससे आपको यह फायदा होगा कि जब आप लंच टाइम में काम में उल्‍झी होंगी तब भी आपको भूख का एहसास कम होगा और आप बेहतर तरीके से काम कर पाएंगी।

सिर्फ घर का खाना

काम की जिम्‍मेदारी में कई बार महिलाएं घर का खाना नहीं खा पातीं। लंच में भूख लगने पर बाहर से कुछ भी तला-भुना मंगा लिया और पेट भर लिया। मगर सिर्फ पेट भर लेने भर से आपको पौष्टिक तत्‍व नहीं मिल सकते। इसलिए कोशिश करें कि घर का खाना ही खाएं। घर का खाना ज्‍यादा पौष्टिक और आपकी पसंद के मुताबिक होता है, जिसे आप ज्‍यादा रुचि से खा सकती हैं। इसके अलावा लंच में दही, सीजनल और हरी सब्जियों को जरूर शामिल करना न भूलें।

फल का करें सेवन

काम के बीच कोशिश करें कि आप पानी पीती रहें। आपको दिन भर में कम से कम 10-12 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए। इसके अलावा अपनी डाइट में मौसमी फलों को जरूर शामिल करें। सेहत बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी हैं।

टेंशन से रहे दूर

काम है तो कभी-कभी इसका प्रेशर भी हावी रहेगा। मगर इसकी वजह से तनाव न होने दें। आपके तनाव में रहने की वजह से आपका काम प्रभावित होगा और सेहत भी। इसलिए काम के बीच हमेशा खुश रहने का प्रयास करें।

कुछ देर करे आराम

अगर आपको काम लगातार कई घंटों तक कुर्सी पर जमे रह कर कंप्‍यूटर पर नजरें जमाए रहना पड़ता है, तो ध्‍यान रखें कि हर बीस मिनट बाद कम से कम 20 सेकेंड के लिए अपनी आंखों को आराम दें। इसके अलावा बीच-बीच में कुछ देर के लिए उठ कर वाक करें। इससे बैक बोन पेन से बचाव रहेगा।