हरी माया इंटरनेशनल स्कूल के पहले बैच में विशेष ने किया टॉप

0

लखीमपुर खीरी। कोरोना महामारी के कारण सीबीएसई ने काफी प्रतीक्षा के बाद बुधवार को कक्षा 10 का परिणाम घोषित किया। 2020 परीक्षा में शामिल हुए जिले के हरी माया इंटरनेशनल स्कूल के पहले बैच के बच्चों ने नए कीर्तिमान गढ़ते हुए क्षेत्र में इस शिक्षण संस्थान का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करा दिया है।

विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राएं जी तोड़ मेहनत के बाद बुधवार को मिले पहले परिणाम को देखकर खुशी से उछल पड़े। मानो बच्चों के सपनों को पंख लग गए हों। क्योंकि विद्यालय की प्रतिभा स्कूल टॉपर विशेष जायसवाल ने पहले स्थान पर 87 प्रतिशत अंक पाकर अपने सपनों को साकार किया।

वहीं दूसरे स्थान पर मुस्कान व तीसरे पर सलोनी ने अच्छे अंक पाकर डॉक्टर बनने के सपने को साकार होते देखा है। विद्यालय के शत प्रतिशत परिणाम के पीछे विद्यालय प्रबंधक एसके गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विषय विशेषज्ञ शिक्षक एवं हर संभव सहयोग करने वाले अभिभावकों का आभार व्यक्त किया है।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी विद्यार्थी अध्यापक एवं शिक्षक सराहना के पात्र हैं जिन्होंने इस समय में डटकर सामना किया। मैं सभी विद्यार्थियों को उनके भावी लक्ष्यों और प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वह भविष्य की चुनौतियों का सामना इसी धैर्य और दृढ़ता से करेंगे।

वही अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा है कि यह रिजल्ट उनके बच्चों के भविष्य की पहली सीढ़ी है। इसी बुनियाद पर उनके भविष्य का महल निश्चित है। अगर उनके मनमाफिक बच्चों का रिजल्ट नहीं आया है तो उन्हें कोसें नहीं बल्कि साथ दें और आगे आने वाली परीक्षाओं में अच्छी सफलता के लिए प्रेरित कर हौसला बढ़ाएं। वहीं स्कूल में प्रथम स्थान लाने वाले विशेष जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबन्धन के साथ अपने शिक्षकों की मेहनत एवं अपने माता पिता को दिया है।