लाखों की नौकरी छोड़ कपल ने शुरू किया नया बिजनेस, बदल गई जीवन की दिशा और दशा

यह बिजनेस कपल के लिए उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। बेंगलुरु के रक कपल ने अपनी लाखों की जॉब छोड़कर खुद का समोसे का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया था और आज यह कपल हर दिन 12 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहा है।

निधि सिंह और शिखर वीर सिंह नाम के इस कपल ने साल 2015 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी और अगले साल बेंगलुरु में उन्होंने ‘Samosa Singh’ के नाम से अपनी दुकान शुरू की। यह बिजनेस कपल के लिए उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुकान पर हर महीने 30,000 समोसे बिकते हैं और इनका टर्नओवर 45 करोड़ रुपये है, यानी हर दिन 12 लाख रुपये की कमाई होती है।

पिछले पांच साल में IIT, NIT व IIM में 55 छात्रों ने आत्महत्या की, इस साल के आंकड़े चौंकाने वाले