सुदर्शन पटनायक ने रेत पर उतारी भगवान राम की आकृति, ‘सोशल मीडिया’ यूजर ने किया पसंद

संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क। भगवान राम लोगों के कण कण में बसे हैं। इसी वजह से रामलला की भूमि पूजन की वजह से सभी लोगों का उत्साह चरम पर है। सोशल मीडिया पर इस खास दिन पर लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं तो वहीं दीपों से सजी अयोध्या की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इस बीच रेत पर आकृति उतारने वाले मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने इस खास मौके पर भगवान राम की आकृति को ओडिशा के बीच पर उतारा है। सोशल मीडिया पर सुदर्शन की रेत पर बनाई ये आकृति लोगों को खूब पसंद आ रही है।
सुदर्शन पटनायक ने भगवान राम की रेत पर ऐसी आकृति बनाई जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया।
#JaiShriRam …On the auspicious day of foundation stone laying ceremony for #RamMandirAyodhya by Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji .My SandArt at Puri beach in Odisha. pic.twitter.com/yxhnZ2qrC2
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) August 5, 2020
सुदर्शन के इस पोस्ट पर राम भक्त लगातार कमेंट कर रहे हैं। सचिन पायलट नाम के एक यूजर ने भगवान राम की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।