सनी लियोनी 3 साल पहले बनी थीं बेटी की मां, फोटो शेयर करते हुए लिखी ये इमोशनल बात

0

मुंबई. एक्ट्रेस सनी लियोनी ने बेटी निशा को गोद लिए 3 साल पूरा होने पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा। सनी ने निशा, दोनों बेटों, पति डेनियल, कुछ फ्रेंड्स और बच्चों संग फोटो शेयर करते हुए बेटी के लिए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा है। साथ ही उन्होंने निशा को उनकी जिंदगी में आने के लिए धन्यवाद भी कहा। बता दें, जुलाई 2017 में सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने निशा को महाराष्ट्र के लातुर से गोद लिया था, उस समय वो 21 महीने की थी।

सनी ने बेटी के लिए लिखा ये इमोशनल पोस्ट
सनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 3 साल पहले तुमने हमे चुना था अपने मां-पापा के तौर पर। तुमने हम पर भरोसा जताया था कि हम तुम्हारा ध्यान रखेंगे, हमें ये बताने के लिए कि असली प्यार क्या होता है। जिस वक्त मेरी तुम पर नजर पड़ी मैं समझ गई कि तुम ही मेरी बेटी हो। आज जब मैं तुम्हें देखती हूं तो मुझे एक स्ट्रॉन्ग इंडिपेंडेंट लड़की की झलक दिखती है, जो कि आगे जाकर तुम बनोगी। इस साल के बाद मुझे पता है तुम्हारे दिमाग में कई सवाल होंगे, लेकिन मैं हर मोड़ पर तुम्हारे साथ रहूंगी।

- Advertisement -

सनी के पति ने भी बेटी के लिए लिखी ये बात
सनी आगे लिखती हैं, निशा मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं। हैप्पी gotcha डे। तुम हमारी जिंदगी की रोशन हो। हर दिन हमारे खुश रहने की वजह हो। वहीं, डेनियल ने भी बेटी के लिए स्पेशल पोस्ट लिखते हुए कहा- तीन साल पहले तुम हमारी जिंदगी में आईं। तुम सबसे स्पेशल इंसान हो।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.