सुशांत की बहन ने की काल भैरव की आरती, वीडियो शेयर कर लिखा- हमें सच का रास्ता दिखाएं

मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच की मांग लगातार तेज होती जा रही। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपनी पूरी जान लगाकर छोटे भाई को इंसाफ दिलाने में लगी हैं। 15 अगस्त को श्वेता ने सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर रखी थी और दुनियाभर के लोगों से उसमें जुड़ने का आग्रह किया था। श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो भगवान की आरती करती दिख रही हैं।
श्वेता ने की काल भैरव की आरती
वीडियो में श्वेता सिंह कीर्ति काल भैरव की मूर्ति के सामने खड़े होकर उनकी आरती करते दिख रही हैं। मूर्ति के साथ एक पंडित भी बैठे हैं। कोने में एक और बड़ी मूर्ति को भी देखा जा सकता है। श्वेता वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं- आज काल भैरव की पूजा की और उनसे मांगा कि वो हमें सच का रास्ता दिखाएं। इसके साथ ही श्वेता ने #GlobalPrayersForSSR #CBIForSSR #Warrior4SSR #JusticeForSushantSinghRajput #Godiswithus जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया।
- Advertisement -
दुनियाभर से मिल रहा श्वेता को सपोर्ट
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 15 अगस्त को ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया था। इस डिजिटल प्रेयर मीट के जरिए करोड़ों लोगों ने सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग की। इतने सारे लोगों का सपोर्ट देखकर श्वेता ने सभी का धन्यवाद भी दिया।