इंसाफ के लिए चट्टान की तरह खड़ी है सुशांत की ये बहन, कर चुकी है मॉडलिंग कुछ ऐसी है लाइफ स्टाइल

0

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका परिवार इंसाफ की मांग रहा है। इसमें सबसे मजबूत फैमिली मेंबर के तौर पर श्वेता सिंह कीर्ति ने इंसाफ की मांग की। श्वेता सुशांत की छोटी बहन हैं, जिन्होंने सीबीआई जांच के लिए सोशल मीडिया पर लगातार मुहिम चलाई। मुहिम रंग भी लाई और केस मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस के बाद आखिरकार सीबीआई को सौंप दिया गया। फिलहाल, सीबीआई मामले की जांच कर रही है। जल्द ही सच जनता के सामने आएगा। आज हम आपको सुशांत की बहन श्वेता की लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

10 नवंबर 1987 को बिहार के मलडीहा गांव में जन्मी श्वेता के पिता कृष्णकांत सिंह सरकारी कर्मचारी थे। मां उषा सिंह का देहांत हो चुका है। सुशांत श्वेता के इकलौते भाई थे। उनकी तीन बहनें हैं जिनके नाम रानी, प्रियंका और मीतू हैं। श्वेता ने अपनी प्रारंभिक स्कूलिंग सेंट करेन हाई स्कूल, पटना से की। बचपन से मॉडलिंग और फैशन की तरफ लगाव रहा। इसी वजह से उन्होंने चेन्नई के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन में दाखिला लिया और फिर फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन करने के लिए द आर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ कैलिफोर्निया-सेन फ्रांसिस्को चली गईं।

- Advertisement -

इसके बाद उन्होंने फैशन और डिजाइनिंग में द आर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ कैलिफोर्निया से एक और कोर्स किया। जिसके बाद सेन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया से ही मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई पूरी की। ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद श्वेता ने बतौर ब्यूटी कंसल्टेंट जानी-मानी ब्रांड लोरियल में काम करना शुरू किया। इसके बाद वो सेलिब्रिटी फैशन लिमिटेड कंपनी के साथ बतौर डिजाइनर और कोर्पोरेट प्रेजेंटर जुड़ीं। इसके अलावा श्वेता ने फ्रीलांस मॉडल के तौर पर भी काम किया है। मौजूदा समय में श्वेता खुद एक बिजनेसवुमेन बन चुकी हैं। उन्होंने बच्चों के लिए लिवरमोर, कैलिफोर्निया में एक नर्सरी स्कूल भी खोला है, जिसका नाम ‘दमारा किड्स’ है।

श्वेता की शादी 20 जून 2007 को विशाल कीर्ति से पटना, बिहार में हुई थी। दोनों ने लंबी डेटिंग के बाद एक-दूसरे को हमसफर बनाया। विशाल कैलिफोर्निया बेस्ड बिजनेसमैन हैं और लंबे समय से वहीं सेटल्ड हैं। कपल के दो बच्चे हैं। दोनों एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता हैं। 32 साल की श्वेता बिजनेसवुमेन बनने से पहले ‘बर्कले प्लेहाउस और ‘पवित्र हलकट्टी’ जैसी अन्य कई आर्गेनाइजेशन के साथ काम कर चुकी हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.