सुशांत सिंह सुसाइड केस: CBI जांच की मांग खारिज, रिया ने केस मुंबई ट्रांसफर करने की रखी मांग

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की मांग खारिज कर दी है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता अल्का प्रिया से कहा, मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। आप मामले में जो भी वाजिब कार्रवाई चाहती हैं, उसके लिए बॉम्बे हाईकोर्ट जा सकती हैं। बता दें, इससे पहले सीबीआई जांच की मांग करते हुए याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि सुशांत एक अच्छे इंसान थे। वह कई सामाजिक कामों से भी जुड़े हुए थे। इस पर सीजेआई एसए बोबडे की बेंच ने कहा, बात अच्छे या बुरे की नहीं। मामला अधिकार क्षेत्र का है। अगर कुछ मजबूत हो बताने लायक तो आप बॉम्बे हाईकोर्ट जा सकती हैं।
रिया ने केस पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की
वहीं, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता ने पटना में खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। जिसके बाद रिया ने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई, जिसमें पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की। रिपोर्ट्स की मानें तो रिया को गिरफ्तारी का डर सता रहा। बता दें, बुधवार को पटना पुलिस रिया से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची थी। लेकिन, यहां रिया और उनका परिवार नहीं मिला।
- Advertisement -
दूसरी तरफ, सुशांत के पिता मामले की जांच बिहार पुलिस से करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। उन्होंने एक कैविएट दाखिल की है। बता दें, कैविएट उस स्थिति में दाखिल की जाती है, जब किसी को यह आशंका हो कि कोर्ट में उसके खिलाफ अचानक कोई आदेश लाया जा सकता है। कैविएट लगाने पर सुनवाई से पहले उस व्यक्ति को भी सूचना देनी होती है, जिसने कैविएट दाखिल की हो?
मुंबई पुलिस पर रिया की मदद करने का आरोप
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही। जो रिया कुछ दिन पहले तक सीबीआई जांच की मांग कर रही थीं, अब वही जांच रुकवाने सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। यह बताता है कि मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही। हम मामले की जांच बिहार पुलिस से करवाना चाहते हैं। अगर रिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है तो उन्हें मामले की जांच सीबीआई से कराने की अर्जी देनी चाहिए थी।
ईडी ने बिहार पुलिस से मांगी एफआईआर की कॉपी
केस में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना पुलिस से सुशांत के पिता द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर की डीटेल मांगी है। बता दें, सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया था, रिया और उसके सहयोगियों ने सुशांत के खाते से एक साल के अंदर 15 करोड़ रुपये निकाले। इसकी जांच की जाए।