इंदौर चौथी बार बना देश का सबसे साफ शहर, जानें दूसरे और तीसरे नंबर पर किसे मिली जगह

इंदौर. इंदौर लगातार चौथी बार सफाई के मामले में नंबर-1 शहर बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ऑनलाइन कार्यक्रम में परिणाम की घोषणा की। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर महाराष्ट्र का नवी मुंबई है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बेस्ट गंगा टाउन घोषित किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 लीग के तीनों क्वार्टर में भी इंदौर अव्वल रहा था।
मध्य प्रदेश को मिले कुल 10 अवॉर्ड
भोपाल में वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और पूर्व निगमायुक्त आशीष सिंह मौजूद थे। मध्य प्रदेश को कुल 10 अवॉर्ड मिले। इनमें इंदौर के अलावा भोपाल, जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन, नगर पालिका सिहोरा, नगर परिषद शाहगंज, नगर परिषद कांटाफोड़ और छावनी परिषद महू कैंट शामिल हैं।
जानें कैसे इंदौर ने हासिल की नंबर 1 की जगह
इस बार की रैंकिंग पहले से ज्यादा चुनौतीपूर्ण इसलिए भी थी, क्योंकि सफाई को सालभर में तीन क्वार्टर में बांटा गया था।
सिटिजन फीडबैक: इंदौर के लोगों ने स्वच्छता को न सिर्फ सराहा, बल्कि उनके जवाबों के कारण इंदौर फिर नं. 1 बन सका। इसका मतलब यह कि जो शहर दावा कर रहा है उसकी सच्चाई लोग ही बताएंगे। दूसरे शहरों ने तो खुद को बहुत ही अच्छा और साफ बताया, लेकिन लोगों ने निगेटिव फीडबैक दिया।
वेस्ट रिडक्शन: लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन किया। डिस्पोजल के स्थान पर बर्तन बैंक और थैलियों के विकल्प में झोला बैंक शुरू किया।
रेवेन्यू कलेक्शन: इंदौर ने कचरा प्रबंधन शुल्क के 40 करोड़ वसूले। यह वह शिखर था जिसे कोई दूसरा शहर छू भी नहीं सका। यहां तक नं. 2 रहे भोपाल में भी कचरा प्रबंधन शुल्क 15 करोड़ से ज्यादा नहीं बताया गया।
देश के 10 सबसे साफ शहर
रैंक शहर पॉइंट
1 इंदौर 5647.56
2 सूरत 5519.59
3 नवी मुंबई 5467.89
4 विजयवाड़ा 5270.32
5 अहमदाबाद 5207.13
6 राजकोट 5157.36
7 भोपाल 5066.31
8 चंडीगढ़ 4970.07
9 विशाखापट्टनम 4918.44
10 वडोदरा 4870.34