Redmi का ये फोन लेना हुआ आसान, सेल शुरू

नई दिल्ली। Redmi Note 9 Pro Max बुधवार से सेल में मिलने जा रहा है। इसे भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था। तब से इसे फ्लैश सेल के जरिए ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 5,020mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। ग्राहक आज इस फोन को ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे।
Redmi Note 9 Pro Max के लिए सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी और ग्राहक इसे ऐमेजॉन और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे। सेल ऑफर के तौर पर ग्राहकों को एयरटेल की ओर से 298 रुपये और 398 रुपये वाले अनलिमिटेड पैक्स में डबल डेटा बेनिफिट्स दिए जाएंगे।
इस फोन के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक में खरीद पाएंगे।
स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 8GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद है। ये स्मार्टफोन MIUI 11 पर चलता है और इसमें 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बैटरी 5,020mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।
इसमें फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।