“तारा सिंह और शकीना” ने गदर 2 की शूटिंग पूरी की, जल्द ही रिलीज होने वाली है ये बहुप्रतीक्षित फिल्म
'गदर 2' की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फिल्म की कहानी जहां से ख़त्म हुई थी वहीं से शुरू होने वाली है ऐसा मेकर्स का कहना है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। ‘गदर 2’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फिल्म की कहानी जहां से ख़त्म हुई थी वहीं से शुरू होने वाली है ऐसा मेकर्स का कहना है। सनी देओल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है। एक ट्रक ड्राइवर, तारा सिंह और अपनी पाकिस्तानी पत्नी को वापस पाने की उसकी लड़ाई की कहानी बताने वाली यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ऑस्कर नामांकित फिल्म ‘लगान’ से टकराई थी। ‘गदर 2’ में पाकिस्तानी मेजर मलिक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रोहित चौधरी ने अपने ट्विटर पर रैप अप तस्वीरें साझा की है।
अभिनेता रोहित चौधरी ने ट्वीट किया, बहुप्रतीक्षित फिल्म गदर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है.. इसका हिस्सा बनकर बहुत खास महसूस कर रहा हूं। 11.08.2023 का इंतजार नहीं कर सकता, अब पूरी तरह तैयार हूं।
It’s a wrap!
Shoot for the most awaited film #Gadar2 has been completed.. feeling so special to be part of it. Can’t wait for 11.08.2023 now all set@Anilsharma_dir @iamsunnydeol @ameesha_patel @iutkarsharma @manishwadhwa @ZeeStudios_ @ZEE5India pic.twitter.com/ftdLiNwEr9
— ROHIT CHOUDHARY (BHAWAN SINGH) (@1rohitchoudhary) March 15, 2023
फिल्म के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, जहां गदर की कहानी खत्म हुई थी, वहीं से ‘गदर 2’ की कहानी शुरू होगी। फिल्म का दूसरा पार्ट 1954 से 1971 के बीच की समयरेखा को दिखाएगी।
उन्होंने आगे कहा कहानी के लेखक शक्तिमान तलवार, जिन्होंने ‘गदर’ लिखी थी, ने इसकी पटकथा भी लिखी है। रैप अप के बाद, फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन में प्रवेश कर चुकी है। दर्शकों को यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को देखने को मिलेगा।
लगातार ट्रोलिंग से परेशान हुईं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना, कह दी बड़ी बात