पढ़ाई के डांट के डर से दस वर्षीय मासुम हुआ फरार, पुलिस ने किया बरामद

0

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाला एक मासूम होमवर्क पूरा न करने पर डांट खाने के बाद मंगलवार शाम अपने घर से भाग निकला। परिजनों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद मासुम को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

11 सौ लेकर घर से भागा

आशियाना थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि सेक्टर-N (460 A) में रहने वाला कक्षा 5 का छात्र दस वर्षीय मासुम अक्षांश शुक्ला पुत्र आशीष शुक्ला को होमवर्क पूरा न होने पिता ने डांट लगाया था। जिससे नाराज होकर मासुम 11 सौ रुपये अपने पास रख घर से निकल गया।

- Advertisement -

आशियाना थाने की पुलिस का सराहनीय कार्य

परिजनों के द्वारा शाम लगभग 8 बजे मासुम छात्र के लापता होने जानकारी पुलिस को दी और छात्र का हुलिया बताया। जिस पर उच्च अधिकारियों को जानकारी दे मासुम की तलाश में चार टीम गठित किया गया साथ प्रदेश की पॉलीगाऊन व कंट्रोल रूम को सूचना कर छात्र का हुलिया बताया गया।

वहीं देर रात लगभग 11 बजे चेकिंग के दौरान मासुम आशियाना चौराहे से बरामद हुआ है। जिसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं परिजनों ने पुलिसकर्मियों की खूब प्रसंसा की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.