कश्मीर: 4 दिन में दूसरी बार सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक पुलिस अफसर और 2 CRPF जवान शहीद

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के करीरी इलाके में सोमवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर फायरिंग की। हमले में पुलिस एक अफसर और 2 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
अचानक आतंकियों ने शुरू कर दी फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह क्रेइरी क्षेत्र के नाका पार्टी पर खड़े जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में सीआरपीएफ की 119 बटालियन के दो जवान घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अफसर भी शहीद हो गए। हमले के बाद आतंकी मौके से भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल, पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा।
4 दिन में दूसरा आतंकी हमला
बता दें, बीते 4 दिन में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले की ये दूसरी घटना है। 14 अगस्त को नौगाम में आतंकियों की फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। पिछले कुछ दिनों में पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर आतंकी हमले बढ़ गए हैं। 12 अगस्त को बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था। यहां भी आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी को निशाना बनाया था।
- Advertisement -