15 अगस्त पर लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने की साजिश, IB के अलर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

0

नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को लेकर इंटीलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में रहने वाले सिख फॉर जस्टिस के आकाओं में से एक गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने 14, 15 और 16 अगस्त को लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले सिख को सवा लाख डालर देने की घोषणा की है।

खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें पन्नू ने ऐलान किया कि जो 15 अगस्त को खालिस्तान का झंडा लाल किले पर फहराएगा, उसे सवा लाख दिया जाएगा। बता दें, हाल ही में पन्नू को भारत सरकार से डिजिनेटेड टेरररिस्ट करार दिया गया।

- Advertisement -

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लोगों को आ रहा पन्नू का कॉल
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर गुरुवतपंत सिंह पन्नू रेफरेंडम 2020 की मुहिम भी चला रहा। वीडियो सामने आने के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं। बता दें, रेफरेंडम 2020 को लेकर लगातार दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में लोगों को गुरुवतपंत सिंह पन्नू का ऑटोमेटिक कॉल्स आ रहा, जिसकी जांच एनआईए कर रही।

दिल्ली को खालिस्तान बनाने की कही थी बात
हाल ही में आतंकी गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें दिल्ली को खालिस्तान बनाने की बात कही गई थी। लेकिन 15 अगस्त पर लाल किले पर झंडा फहराने वाले इस वीडियो के बाद लाल किले के आस-पास खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं। लाल किला और आसपास भारी सुरक्षा बढ़ाई दी गई है।