अशोक गहलोत व सचिन पायलट की कड़वाहट दूर, इस नए घटनाक्रम से कांग्रेस विधायक नाराज

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। दिल्ली में सचिन पायलट (Sachin Pilot) की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद उनकी कांग्रेस (Congress) से नाराजगी दूर हो गई है। पार्टी उनकी बगावत को शांत कर राहत की सांस ले पाती कि इससे पहले राजस्थान से एक और खबर आ गई है।
अब अशोक गहलोत के खेमे के विधायक जो इस समय जैसलमेर के होटल (Hotel) में हैं, इस नए घटनाक्रम से नाराज हो गए हैं। दरअसल रविवार को हुई कांग्रेस विधायकों की बैठक में सीएम अशोक गहलोत के करीबी और कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) ने कहा था कि अब बागी विधायकों की वापसी वे नहीं चाहते हैं। उनका ये बयान एक तरह से अशोक गहलोत का बयान माना जा रहा था। लेकिन सोमवार (Monday) को अचानकर घटनाक्रम बदल गया तो अब ये विधायक खुद को ठगा से महसूस कर रहे हैं।
विधायकों के नाराजगी को दूर करने के लिए सीएम अशोक गहलोत, संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल, संयम लोढ़ा और महेंद्र चौधरी जैसलमेर पहुंच रहे हैं।