बच्ची से गैंगरेप व हत्या का मामला गरमाया, नेताओं का लगा जमावड़ा

0

लखीमपुर खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। थाना ईसानगर क्षेत्र के पकरिया गांव में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद बेरहमी से हत्या का मामला काफी गरमा गया है। जिले से लेकर प्रदेश ही नहीं दिल्ली तक से कई दलों के नेताओं ने पकरिया गांव पहुंचना शुरू कर दिया है। इससे वहां नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।

आज सबसे पहले बाल आयोग की सदस्य प्रीती वर्मा ने पकरिया गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए सांत्वना दी। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा एवं आप नेता एवं सांसद संजय ​सिंह सहित कई नेताओं के पहुंचने की सूचनाएं आ रही हैं। इन नेताओं के पहुंचने की सूचना से पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सर्तक हो गया है।