सड़क पर मिला ग्रामीण का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

लखीमपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। कोतवाली नीमगांव क्षेत्र के गोला कस्ता मार्ग पर अमृतापुर गांव के पास संदिग्ध परिस्थिति में एक ग्रामीण का शव पड़ा पाया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। तब मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव डालने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस उसकी मौत का करण दुर्घटना बता रही हैं।
प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली नीमगांव क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी रामानंद मिश्रा (48) पुत्र रविंद्र दत्त गुरुवार दोपहर अपने घर से ससुराल भूपतिपुर जाने को बता कर निकला था। बीती देर शाम तक जब वह भूपतिपुर अपनी ससुराल नहीं पहुंचा तो उसके ससुर हरिपाल शुक्ला ने उसके घर फोन कर जानकारी की तो पता चला रामानंद दोपहर को ही ससुराल जाने की बात कह कर घर से निकला था तब से घर वापस नही आया है। उसके ससुराल न पहुंचने की जानकारी होते ही परिजन चिंतित हो उठे तथा उसका पता लगाने में जुट गये किन्तु उसका कहीं पता नहीं चला।
आज सुबह सात बजे उन्हें किसी द्वारा सूचना मिली कि रामानंद का शव अमृतापुर के पास पड़ा है। यह सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व ससुराल पक्ष के लोगों सहित तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। इंस्पेक्टर क्राइम राजवीर सिंह ने बताया है कि शव के पास एक ट्रक खड़ी पायी गयी है। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि ग्रामीण की मौत ट्रक की टक्कर से हुई है।