व्यापारी के भतीजे से हुई लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। मोहनलालगंज पुलिस व्यापारी के भतीजे को गनप्वाइंट पर लेकर साथियों संग लूट की घटना को अजांम देने वाले मास्टरमाइंड दस हजार के ईनामी लुटेरे को सोमवार को बिन्दौवा गांव के पास धरदबोचा। पुलिस ने उसके पास से 15 हजार रुपये सहित एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है।
डाला चालक सहित दो लुटेरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया कनकहा के व्यापारी धर्मेन्द्र साहू के भतीजे आशीष साहू को गनप्वाइंट पर लेकर बीते बुधवार को 80 हजार रुपये लूटकर आकाश अपने दो साथियों परवेश व बृजेश के साथ फरार हो गया था।
पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुटी पुलिस ने संदेह के घेरे में आये व्यापारी के डाला चालक सजंय को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की तो उसने मुखबिरी कर अपने जिगरी दोस्त आकाश रावत निवासी अहमदपुर खालसा थाना निगोहां व उसके साथियों परवेश निवासी पीजीआई व बृजेश निवासी गोसाईगंज के द्वारा लूट की घटना को अजांम दिलाने की बात कबूली।
जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को संजय, परवेश, बृजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं लूट की घटना के मास्टरमाइंड दस हजार के ईनामी शातिर लुटेरे आकाश रावत की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर उसे बिन्दौवा गांव के पास से लूट के 15 हजार रुपयों व एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा।