गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4000 पार, स्वास्थ्य विभाग ने कहा- हालात पर काबू

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। गोरखपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार को गोरखपुर में 195 कोरोना संक्रमित पाएं गएं। अब गोरखपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4074 हो गई है। अब तक 1030 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हो चुका है। जबकि अभी भी 1037 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन के तहत हो रहा है। वहीं 1935 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि आज 3 मरीजों की मृत्यु हो गई है।
गोरखपुर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। सदर में आज 92 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें हुमायूंपुर में चौदह, शाहपुर में 9, कूड़ाघाट में 8, तारामंडल और बसारतपुर में पांच-पांच, सिविल लाइन और रुस्तमपुर में 3-3 आदि प्रमुख मोहल्लो में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में भी 103 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिनमें भटहट क्षेत्र के जंगल बरवा व लहसड़ी में 17-17, बड़हलगंज क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में 13, चरगावां क्षेत्र के बीआरडी में 6 व आस पास ग्रामीण इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
- Advertisement -
गोरखपुर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का कहना है हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश जारी है।