पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के फर्राटा भर रहे वाहनों से वसूला जुर्माना

0

श्रावस्ती। जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्जनपदीय सीमा पर पुलिस उपनिरीक्षक जैसराम पटेल व महबूब आलम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की गई। साथ ही कोविड 19 के नियमो का उलंघन कर बिना मास्क के निकलने वालों पर कार्यवाही करते हुए 11 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला। इस दौरान बिना मास्क के दुकानदार एवं सड़क पर चलने वालों में हड़कंप मचा है।

हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार शुक्ला एवं कांस्टेबल प्रवीण पांडेय मौजूद रहे वही जमुनहा सम्बाद के अनुसार जमुनहा पुलिस चौकी प्रभारी अखिलेश यादव व सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने नेपाल बार्डर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मौके पर चौकी के दीवान दयानन्द यादव व एसएसबी के जवान मौजूद रहे।