बहराइच के इस कस्बे वासियों को है लापता ठेकेदार की तलाश

बहराइच। रिसिया कस्बे वासियों को लापता ठेकेदार की तलाश है। कस्बे में सड़कों का निर्माण करा रहे ठेकेदार के लापता होने के जगह जगह पर्चे लगे हुए हैं। इन चस्पा किये गये पर्चों की चर्चा जोरों पर है। सोशल मीडिया पर भी इन पर्चों को खूब शेयर किया जा रहा है।
रिसिया कस्बे में सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा था। लेकिन एक माह से भी ज्यादा समय बीतने को हैं और निर्माण कार्य ठप पड़ा है, ठेकेदार नदारद है। जिससे कस्बे वासियों को काफी दिक्कतों के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। चस्पा किये गये पर्चों में लापता ठेकेदार की तलाश शीर्षक से लिखा गया है कि रिसिया कस्बे की विभिन्न मोहल्लों में बन रही सड़क का निर्माण कार्य जेसीबी मशीन द्वारा खुदवाकर, पत्थर डालकर अधूरा छोड़कर ठेकेदार लापता है। यदि किसी को ठेकेदार की सूचना मिले तो कस्बे वासियों को सूचित करें।
बता दें कि नगर पंचायत रिसिया की सड़कों की हालत काफी खस्ता है। नागरिकों की शिकायतों और विरोध के चलते किसी तरह कस्बे में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ। निर्माण कार्य के अंतर्गत नानकपुरा, इंदिरा नगर, ऋषि भूमि, सरस्वती नगर, मोहम्मद नगर सहित अन्य मोहल्लों को लिंक करने वाले मार्गों का कार्य होना था। जिनमें इंदिरा नगर, मोहम्मद नगर से शास्त्री नगर होते हुए मैला तक निर्माण कार्य हुआ। जबकि नानकपुरा शास्त्री नगर के मार्गों का निर्माण आंशिक रूप से बाकी है और शेष मोहल्लों का निर्माण कार्य ठप पड़ा है।
इन मार्गो के निर्माण में काफी अनियमितताओं की शिकायत पहले भी हुई है। लेकिन अब मार्गो पर पत्थर डालकर ठेकेदार नदारद हैं। ऋषि भूमि मोहल्ले की सड़क पर तो पत्थर पड़े 2 माह से भी ज्यादा समय बीत चुका है। जिसके चलते राहगीरों सहित मोहल्ला वासियों को मार्ग पर चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं मार्ग पर भारी वाहन के निकलने से उनके टायरों के नीचे जो पत्थर पड़ते हैं वो छिटक कर आस पास के लोगों को चोटिल कर देते हैं और घरों व प्रतिष्ठानों के शीशों को तोड़ देते हैं। उससे काफी खतरा बन गया है। यही नहीं मार्गो पर वाहनों की दशा भी बिगड़ जाती है। जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन वाहनों के कमानी टूटने और टायरों के पंचर हो जाने से नागरिको और राहगीरों में रोष व्याप्त है।