हाई-वे पर हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

0

लखनऊ, मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। मोहनलालगंज में तीन दिन पहले व्यापारी के भतीजे से गनप्वाइंट पर हुयी लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पिकअप के चालक समेत दो लुटेरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट की घटना में इस्तेमाल हुई दो बाइक और लूटी गयी नगदी व एक अवैध तमंचे के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। डीसीपी (दक्षिणी) रईश अख्तर और एसीपी संजीव कुमार सिन्हा के संयुक्त नेतृत्व में मोहनलालगंज पुलिस और सर्विलासं टीम ने शनिवार को लूट की घटना का खुलासा किया।

पुलिस के अनुसार मोहनलालगंज के कनकहा में बीते बुधवार को दिनदहाडे़ हुई व्यापारी से लूट में तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमें मुख्य रूप से अभियुक्त संजय रावत पुत्र फूलचंद्र निवासी कनकहा, परवेश यादव पुत्र गजराज, निवासी सल्लाहीखेड़ा थाना गोसाईगंज तथा ब्रजेश पुत्र शिवबाल निवासी सरथुआ थाना पीजीआई को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस को लूटी गयी रकम के साथ एक प्वाइंट 315 बोर का अवैध तमंचा और दो जिन्दा कारतूस के साथ दो बाइके यूपी 32 केएच5248 और दूसरी यूपी 32डीटी4735 बरामद हुई है।

इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया वहीं एक आरोपी आकाश पुत्र घसीटे अहमदपुर खालासा थाना निगोहां की पुलिस को तलाश जारी है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला, रमेश चन्द्र साहनी, पटेल सिंह लाठी, सचिन कुमार, अश्वनी दीक्षित, योगेश मावी, विजय सिरोही, विपिन कुमार और जोगेन्द्र शामिल रहे। वहीं दूसरी दूसरी तरफ सर्विलांस टीम में डीसीपी साउथ से योगेन्द्र कुमार, आरिफ, मंजीत सिंह, सुनील कुमार और विकास चौधरी शामिल रहे।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.