गोरखपुर-लखनऊ हाइवे पर 36 घण्टे तक रहेगा रुट डायवर्जन

0

बस्ती (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। अयोध्या में बुधवार को प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात को सुगम एवं सरल बनाये रखने के लिए तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किये जाने के लिए 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे से रूट डायवर्जन कर दिया गया है।

गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को घघसरा, खलीलाबाद, संतकबीर नगर से बखीरा की ओर डायवर्ट किया जायेगा, जो डुमरियागंज, गोण्डा, बाराबंकी होते हुए लखनऊ जा सकेंगे। बस्ती से लखनऊ जाने वाले वाहनों को बस्ती की सीमा से आगे लोलपुर ओवरब्रिज चौकी लकड़मण्डी थाना नबावगंज, गोण्डा से गोण्डा की ओर डायवर्ट किया जायेगा। जो गोण्डा, बाराबंकी होते हुए लखनऊ जा सकेंगे।

जनपद बस्ती से अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर की ओर जाने वाले वाहनों को फुटहिया चौराहा थाना क्षेत्र नगर से कलवारी/ टाण्डा अम्बेडकरनगर की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

- Advertisement -