संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पूरे सुखई गाँव में उस समय हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस जाँच कर रही है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मामला ग्राम सभा देवली के पूरे सुखई गाँव का है। मृतक रामबाबू (22) पुत्र प्रेम कुमार है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँच कर जांच कर रही है। परिजनों ने हत्या की असंका जताई है परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।
वही क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हुई है। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद के विधिक कार्यवाही की जाएगी।