सड़क में गड्ढे हैं कि गड्ढों में सड़क, पहचानना मुश्किल: विजय सिंह मारतोलिया

कानपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। आवास विकास केशव पुरम की मुख्य सड़क बरसात के कारण तालाब बनी नजर आती हैं। सड़क पर इतने गड्ढे हैं यह पहचानना मुश्किल हो जाता है की सड़क में गड्ढे हैं कि गड्ढों में सड़क है। बरसात होने पर पानी इस तरह सड़क पर भर जाता है की पूरी सड़क एक तालाब नजर आती है।
इस कारण क्षेत्रीय लोगों का निकलना बैठना दूभर है। इस मामले में वरिष्ठ समाजसेवी विजय सिंह मारतोलिया का कहना है कि कई बार सभी उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अब बरसात के समय यह मुश्किल है कि पानी के कारण समझ नहीं आता कि सड़क पर गड्ढे कहां हैं। जिस कारण लोग इसमें गिरकर चोटिल होते कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के चंचल कुशवाह का कहना है कि सड़क की खस्ता हालत के कारण लोगों ने घूम कर जाना शुरु कर दिया है।